Weather Update: April से ही सूरज कहर बरपाने लगा, पानी कम होने लगा, May-June में क्या होगा?

  • 28:02
  • प्रकाशित: अप्रैल 08, 2024
Weather Update: सदर प्रखंड के चकलरसा और धरमपुर में तो हाल बेहाल है। चकलरसा गांव में सौ घरों की आबादी है जहां सिर्फ र्दो हैंडपंप पानी दे रहे हैं और उनमें से भी एक गंदा पानी दे रहा है। दूसरे पर पानी के लिये रोज लड़ाई होती रहती है। कई बार गांव के बाहर से पानी लाना पड़ता है। धरमपुर महादलित टोले में भी कई हैंडपंप सूख गए हैं तो कई खराब पड़े है।

संबंधित वीडियो