Weather Update: मई में 11 साल बाद इतनी गर्मी...औसत अधिकतम तापमान ने छुड़ाए पसीने

Weather Update: दिल्ली (Delhi) में इस साल मई के महीने की गर्मी ने लोगों को झुलसा दिया....पारा (Temperature) इतना चढ़ा कि लोग कहने लगे कि मई में ऐसी गर्मी नहीं देखी थी....और लोगों की ये बात सौ फ़ीसदी सही है....क्योंकि इस बार मई के महीने में 11 साल बाद इतनी गर्मी पड़ी है...2013 के बाद मई के महीने में औसत अधिकतम तापमान 41 पार पहुंचा है...और बारिश के मामले में भी मई सूखा ही रही है....मतलब ना के बराबर बारिश हुई है...जिसकी वजह से तपिश और बढ़ गई....

संबंधित वीडियो