Delhi Weather Update: पहाड़ी इलाकों में लगातार बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ गई है. दिल्ली एनसीआर में ठंड के साथ कोहरे का डबल अटैक है, विजिबिलिटी शून्य के करीब है. मौसम विभाग ने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया हुआ है. कोहरे की वजह से रेल और वायु सेवा भी प्रभावित है. कोहरे की वजह से 50 से अधिक ट्रेन लेट चल रही है जबकि विमान कंपनियों ने भी यात्रियों को अपडेट देख कर घर से निकलने की सलाह दी है.