अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी का कई दलों से गठबंधन करा रहे हैं. उन्होंने इस बार तय किया है कि वह बड़े दलों के बजाय छोटे दलों के साथ जाएंगे. इसी श्रृंखला में उन्होंने अपने चाचा शिवपाल यादव की पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन किया है. शिवपाल यादव ने एनडीटीवी से विशेष बातचीत में कहा कि हमारे सामने सीटों का कोई सवाल नहीं है, अखिलेश यादव जो भी फैसला ले लेंगे वो हमें मंजूर होगा.