कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को विपक्ष के मार्च के बाद कहा कि संसद का मानसून सत्र खत्म कर दिया गया. 60 प्रतिशत सांसदों की आवाज को दबाया गया. हमने पेगासस का मुद्दा उठाया. सरकार से हमने पेगासस पर चर्चा के लिए कहा. सरकार ने पेगासस पर बहस से मना कर दिया. हमने संसद के बाहर किसानों का मुद्दा उठाया और हम आज यहां आपसे (मीडिया) बात करने आए हैं क्योंकि हमें संसद के अंदर नहीं बोलने दिया गया. ये देश के लोकतंत्र की हत्या है.