'अगले 10-15 साल में हम तोपखाने में चोटी के 3 देशों में आना चाहते हैं'

तोपखाने में हम आने वाले 10-15 साल में दुनिया की चोटी के 3 देशों में आना चाहते हैं। अगर आप कुछ अच्छा बनाते हैं तो लोग उसे खरीदने के लिए आते ही हैं। बोफोर्स की टेक्नोलॉजी 35 साल पुरानी है, उसका ट्रांस्पोर्टेशन मुश्किल व रखरखाव का खर्च ज्यादा है।

संबंधित वीडियो