चलते-चलते : आखिर करनजीत कौर कैसे बनी सनी लियोनी?

  • 19:27
  • प्रकाशित: जनवरी 16, 2016
साल 2012 में आई हिट फिल्म 'जिस्म 2' में लीड रोल के साथ एडल्ट फिल्म स्टार सनी लियोनी के करियर को एक नई दिशा मिल गई। भारत में उनकी खासी चर्चा रही और वह लगातार दो वर्षों तक गूगल पर सबसे ज्यादा ढूंढ़ी गई सेलेब्रेटी रहीं। चार साल और करीब दस फिल्में करने के बाद सनी ने वरिष्ठ पत्रकार शेखर गुप्ता के साथ चलते-चलते में अपने इस पूरे सफर की दास्तां बयां की।

संबंधित वीडियो