सलमान रुश्‍दी के साथ वॉक द टॉक (2013 में प्रसारित) 

  • 21:54
  • प्रकाशित: अगस्त 13, 2022
लेखक सलमान रुश्दी ने हत्‍या का आदेश देने वाले ईरानी फतवे के बाद कई साल छिपकर बिताए. रुश्‍दी न्‍यूयॉर्क में शुक्रवार को एक साहित्यिक कार्यक्रम में चाकू मारने की घटना के बाद वेंटिलेटर पर हैं और एक आंख खो सकते हैं. शो वॉक द टॉक में पत्रकार शेखर गुप्‍ता के साथ रुश्‍दी की बातचीत का यह वीडियो 2013 में प्रसारित किया गया था.

संबंधित वीडियो