हमने स्थाई सरकार देने का फैसला किया है - दुष्यंत चौटाला

  • 1:25
  • प्रकाशित: अक्टूबर 28, 2019
हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर सरकार बनाने पर जननायक जनता पार्टी के नेता और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का बयान आया है. दुष्यंत ने कहा कि हमने राज्य में स्थाई सरकार देने फैसला किया. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक दुष्यंत ने कहा, 'हमने न तो बीजेपी के लिए वोट मांगे और न ही कांग्रेस से के लिए. जननायक जनता पार्टी (JJP) ने राज्य को एक स्थिर सरकार प्रदान करने का निर्णय लिया. जो लोग 'वोट किसको, समर्थन किसको' कह रहे हैं, क्या हमने उनके लिए वोट मांगे हैं?' बता दें, मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की दूसरी बार शपथ ली. खट्टर के साथ दुष्यंत चौटाला ने भी शपथ ली है. दुष्यंत चौटाला को डिप्टी सीएम बनाया गया है.

संबंधित वीडियो