कोविड मील्स फॉर इंडिया के शेफ सारांश गोयला ने भी #HelpingHands टेलीथॉन में शिरकत की. उन्होंने कहा कि हम व्हाट्सऐप चैटबोट के जरिए 17000 से ज्यादा लोगों की मदद कर सके. जो भी लोग कोविड मील्स के पास मदद के लिए पहुंचे उन्हें कम से कम 2-3 हफ्ते के लिए सेवा की जरूरत पड़ी.