किंबरली क्लार्क इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मैनक धर ने NDTV Helping Hand telethon में कहा कि किंबरली क्लार्क ने स्वास्थ्य को लेकर तनाव की स्थिति में देखभाल की. कंपनी ने करीब 18 करोड़ रुपये राहत के कार्यों के लिए व्यय किए. यह राशि मुख्य रूप से जिंदगियां बचाने के लिए व्यय की गई. यह सब पार्टनर यूनीसेफ के साथ किया. ऑक्सीजन कन्संट्रेटर और ऑक्सीजन प्लांट जैसी जरूरतों को पूरा करने के लिए खर्च किया गया.