मेरठ जोन के आईजी राम कुमार ने बताया कि इस पूरे मामले में अभी तक जांच पूरी नहीं हुई है. अभी तक दो अलग-अलग मामलों में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हम फिलहाल इस मामले में सभी सबूतों को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि आरोपियों पर सबूतों के आधार पर ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी. राम कुमार ने कहा कि जांच अभी तक जो पता चला है उससे यह साफ है कि इस मामले में जिस बच्चे का नाम एफआईआर में है वह घटना के समय वहां नहीं था और उसका नाम अब हटा दिया गया है.