पाकिस्‍तान से पीओके नहीं ले सकते : फारूक अब्‍दुल्‍ला

  • 5:02
  • प्रकाशित: नवम्बर 25, 2018
फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि जो चीज सही है वह लोगों के सामने रखनी चाहिए. जैसे मैं कहता हूं कि कश्मीर का जो हिस्सा पाकिस्तान के पास है उसे हम नहीं ले सकते हैं और जो हिस्सा हमारे पास है वह पाकिस्तान नहीं ले सकता है. 70 सालों में 4 जंगें हुईं, लेकिन क्या हमने वो हिस्सा ले लिया. यही हाल उनका भी है. मर कौन रहा है...कश्मीरी यहां भी मर रहा है और वहां भी.

संबंधित वीडियो