कांग्रेस और उसके सहयोगी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) को लेकर लगातार सवाल उठा रहे हैं और उन्होंने बैलेट पेपर से मतदान की मांग की है. ऐसे वक्त में इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) में शामिल नेशनल कॉन्फ्रेंस ने कहा है कि किसी को भी मतदान की पद्धति पर सवाल उठाने में "निरंतर" रहना होगा. जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री और कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा कि नतीजे उम्मीदों के अनुरूप नहीं हों तो केवल ईवीएम पर सवाल उठाना गलत है.