Congress on EVM: महाराष्ट्र में तो जो हुआ वो हुआ...लेकिन EVM का क्या होगा...आज एक ऐसा बयान सामने आया, जिसने कांग्रेस की रही - सही उम्मीदों पर पानी फेर दिया...कांग्रेस शीतकालीन सत्र में लगातार संसद की कार्यवाही को बाधित करने की कोशिश करती रही है...लेकिन देश में उद्योगों के विकास के मुद्दे पर कांग्रेस के साथी उससे पीछा छुड़ा चुके हैं... अब EVM के मुद्दे पर भी इंडिया गठबंधन के दो दलों ने कांग्रेस को बड़ी साफगोई से अपना जवाब दे दिया है.