NDTV-डेटॉल बनेगा स्वच्छ इंडिया अभियान के दौरान रियो में आयोजित पैरालिम्पिक 2016 में रजत पदक विजेता एथलीट दीपा मलिक ने कहा कि हिन्दुस्तानी सफाई का ध्यान नहीं रखते, लेकिन वही हिन्दुस्तानी जब विदेश जाते हैं, तो वहां के कानून के डर की वजह से अनुशासित हो जाते हैं, और कचरा सड़क पर नहीं फेंकते.