उत्तर प्रदेश के एक शख्स और सारस की अनोखी दोस्ती कुछ हफ्ते पहले सुर्खियों में रही थी. अमेठी के मोहम्मद आरिफ ने सारस को बचाया था. आरिफ और सारस के कई वीडियो भी वायरल हुए. जब वन विभाग को इस बारे में पता चला तो उन्होंने पक्षी को आरिफ से अलग कर दिया और उसे नोटिस भी भेजा. लेकिन उनकी दोस्ती की चर्चा खत्म नहीं हुई. कई लोग आरिफ और सारस फिर से मिलाने के लिए सरकार से कुछ करने की गुहार लगाते रहे हैं.