वेस्ट टू वेल्थ: मंदिर के कचरे को ऐसे 'खजाने' में बदला

  • 23:44
  • प्रकाशित: अगस्त 06, 2022
किसी भक्त के लिए मंदिर में पूजा तब तक पूरी नहीं मानी जाती जब तक वह भगवान को फूल औऱ प्रसाद का चढ़ावा ना चढ़ाए. ऐसा अनुमान है कि देश के विभिन्न मंदिरों, दरगाहों औऱ गुरुद्वारों में चढ़ावे के तौर पर लगभग 80 करोड़ टन फूल का इस्तेमाल होता है. देखिए, आखिर ये लोग कैसे इस कचरे को संसाधन के तौर बदलकर नदियों को प्रदूषित होने से बचा रहे हैं.

संबंधित वीडियो