विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार नियमित रूप से साबुन और पानी से हाथ धोने से लाखों लोगों की जान बचाई जा सकती है. कई विशेषज्ञों का मानना है कि साफ हाथ सेहतमंद बने रहने का अच्छा नुस्खा है. अब जब हम कोविड-19 (COVID-19) के साथ रहते हुए न्यू नॉर्मल को अपना चुके हैं, तो हाथों की स्वच्छता को भी हमारी दिनचर्या का अभिन्न अंग बनाने की जरूरत है. कोरोनोवायरस के खिलाफ लड़ाई में, डब्ल्यूएचओ लोगों को कम से कम 20 सेकेंड के लिए हाथ धोने की सलाह देता है. यूनिसेफ का कहना है कि साबुन के साथ नियमित रूप से हाथ धोने से कोविड-19 संक्रमण की संभावना को 36 फीसदी तक कम किया जा सकता है.