पॉलिटिक्‍स का चैंपियन कौन : क्‍या दंगों से जली दिल्‍ली को मिल गया मरहम?

  • 18:03
  • प्रकाशित: मार्च 07, 2020
दिल्‍ली में दंगा हुए 10 दिन से ज्‍यादा हो चुके हैं. एक सवाल अब भी सबके जेहन में है कि आखिर ये दंगे किसने करवाए, किसलिए हुए, इनसे किसको फायदा हुआ और क्‍या आने वाले दिनों में ऐसा फिर नहीं होगा इसकी कोई गारंटी है. सबसे बड़ी बात कि जो लोग बेघर हो गए उनके आंसू पोंछने वाला कोई नहीं है. न केंद्र की सरकार वहां पहुंची है और न दिल्‍ली की सरकार. क्‍यों, ये अपने आप में बड़े सवाल खड़े करती है. 'पॉलिटिक्‍स का चैंपियन' कौन में इन्‍हीं सब बातों पर देखिए चर्चा.

संबंधित वीडियो