खैरागढ़ में होने वाले उपचुनाव से पहले "मामा" और "काका" में छिड़ी जुबानी जंग

  • 2:14
  • प्रकाशित: अप्रैल 10, 2022
छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ में 12 तारीख को उपचुनाव होने हैं. लड़ाई में बीजेपी के "मामा" यानी शिवराज सिंह चौहान बनाम कांग्रेस के "काका" यानी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल में जुबानी जंग छिड़ी हुई है. एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि देश में भी बंटाधार है. जहां जहां गए वहीं साफ. असम, उत्तरप्रदेश, पंजाब साफ. जहां जहां पांव पड़े भूपेश के, तहां तहां बंटाधार. वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मामा काका के सामने कहां टिकेंगे. काका अभी जिंदा हैं, जितना हम धान की कीमत दे रहे हैं, गरीबों को पैसा दे रहे हैं, उतना दे सकते हैं तो बता दें. 

संबंधित वीडियो