कर्नाटक में चुनावों की तारीखों के ऐलान अभी नहीं हुआ लेकिन माहौल चुनावी हो गया है. राहुल गांधी के दौरे के वक़्त बीजेपी कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए तो इस बार आरोपों के मुताबिक दलित संग़ठन के कार्येकर्ताओं ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को काले झंडे दिखाए. अमित शाह की झल्लाहट उनकी गुलबर्गा में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ़ दिखी जब उन्होंने कर्नाटक की कांग्रेस सरकार को 3D कहा. हालांकि बयानबाज़ी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी कम नहीं हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी वादों पर चुटकी लेने का कोई भी मौक़ा वो नहीं छोड़ते.