Murshidabad Violence: वक्फ कानून के विरोध में पश्चिम बंगाल के कई शहरों में हुई हिंसा के लिए बीजेपी सीधे सीधे ममता बनर्जी को जिम्मेदार ठहरा रही है तो टीएमसी बीजेपी पर निशाना साध रही है। NDTV के साथ खास बातचीत में पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि वक्फ में टीएमसी के नेताओं की जमीन है इसलिए वो हिंसा भडका रहे हैं। इस बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी ममता बनर्जी समेत तमाम विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा और समाजवादी पार्टी से लेकर कांग्रेस तक से पूछ लिया कि आखिर हिंसा पर चुप्पी क्यों। दिलचस्प ये कि ममता बनर्जी ने हिंसा के बाद शांति की अपील तो की- लेकिन ये कहते हुए कि हिंसा मत करो- केंद्र से सवाल पूछो।