Waqf Board Meeting: 19 और 20 सितंबर को Waqf पर बनी JPC की अहम बैठक, विशेषज्ञों की राय सुनेगी Committee

  • 3:57
  • प्रकाशित: सितम्बर 16, 2024

JPC Meeting: वक़्फ़ पर बनी संयुक्त संसदीय समिति यानि जेपीसी की दो दिन लगातार बैठक होने जा रही है. ये बैठक 19और 20 सितंबर को होगी. कमिटी इस दौरान विशेषज्ञों की राय सुनेगी. 19 सितंबर सुबह ग्यारह बजे प्रोफ़ेसर फैजान मुस्तफ़ा अपनी राय रखेंगे. इसके बाद पसमांदा मुस्लिम महाज के प्रतिनिधि भी अपनी राय देंगे. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के पदाधिकारी भी बात रखेंगे 20 सितंबर को ऑल इंडिया सज्जादानशीन काउंसिल अजमेर के नुमाइंदे कमेटी के सामने अपनी बात रखेंगे. इसके बाद मुस्लिम राष्ट्रीय मंच और भारत फ़र्स्ट के प्रतिनिधि समिति के सामने आएंगे. 

संबंधित वीडियो