Samajwadi MP Dimple Yadav: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आज ऑपरेशन सिंदूर पर होने वाली चर्चा पर कहा, "ऑपरेशन सिंदूर में फौज के साहस, पराक्रम को हम बधाई देते हैं, अगर उन्हें और मौका मिलता तो शायद वे PoK भी ले लेते। जहां तक पहलगाम का सवाल है तो पहलगाम से पहले भी एक घटना हुई जिसकी जानकारी जनता को नहीं मिली है... आखिर भाजपा सरकार में आतंकवाद और आतंकी घटनाएं क्यों हो रही हैं? और पहलगाम की घटना के आतंकी कहां हैं?..." पी चिदंबरम द्वारा यह कहे जाने पर कि 'पहलगाम के आतंकवादी पाकिस्तान से आए थे, इसका कोई सबूत नहीं है,' पर उन्होंने कहा, "...कांग्रेस भी दिल्ली की सरकार में रही है। वे पूछ सकते हैं, उनके स्रोत होंगे, उन्हें जानकारी होगी। "