Waqf Board Act Amendment Bill: आखिर वक्फ के पास इतने शक्तिशाली अधिकार कहां से आए. इस बारे में जानने के लिए इतिहास के पन्नों को पलटना होगा. दरअसल, बंटवारे के बाद पाकिस्तान से जो हिंदू भारत आए, पाकिस्तान में उनकी संपत्तियों पर मुसलमानों और पाकिस्तान सरकार का कब्जा था. लेकिन भारत सरकार ने भारत से पाकिस्तान गए मुसलमानों की जमीन का हक वक्फ बोर्डों को दे दिया. जिसके बाद साल 1954 में वक्फ बोर्ड एक्ट बनाया गया. लेकिन साल 1995 में वक्फ बोर्ड एक्ट में बदलाव कर वक्फ बोर्डों को जमीन अधिग्रहण के असीमित अधिकार दे दिए गए.