मुंबई के आरे जंगल में रक्षा बंधन पर मनाया गया 'वृक्ष बंधन', बता रहे हैं सोहित मिश्रा

  • 8:24
  • प्रकाशित: अगस्त 22, 2021
मुंबई का आरे जंगल सुर्खियों में रहा है. इस जंगल में कार शेड बनाने की बात की जा रही थी, कई लोगों इस पर आंदोलन किया था. कई लोगों को जेल में भी डाला गया था, इसको लेकर राजनीति भी की गई. बाद में कई वादे किए गए, कई दावे किए गए. आरे जंगल में आज रक्षा बंधन पर्व पर वृक्ष बंधन मनाया गया. पेड़ों पर बांधने के लिए बड़ी-बड़ी राखियां बनाई गईं, जिन पर लिखा था ''गांव नहीं छोड़ेंगे, जंगल नहीं छोड़ेंगे, मातृ भूमि नहीं छोड़ेंगे, लड़ाई नहीं छोड़ेंगे.''

संबंधित वीडियो