Raksha Bandhan 2025: कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं जो खून और धर्म से ऊपर उठकर सच्चे निस्वार्थ प्रेम के प्रतीक बन जाते हैं। इस रक्षाबंधन पर मिलिए डॉ. अपूर्व पारेख से, जिनकी कलाई पर पिछले पांच सालों से हर साल एक मुस्लिम महिला गुलशन बानो राखी बांधती हैं. अहमदाबाद स्थित नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. पारेख ने गुलशन के पति सादिक हुसैन की किडनी की गंभीर बीमारी का इलाज किया था और उनकी जान बचाई थी। गुलशन बानो तभी से डॉ. पारेख को अपना भाई मानकर हर साल उन्हें राखी बांध रही हैं।