इराक से लाए गए 38 भारतीयों के शव, अपनों ने कहा- अब इंतजार खत्म हो गया

  • 2:35
  • प्रकाशित: अप्रैल 02, 2018
इराक के मोसुल में आईएस द्वारा 39 भारतीय मारे गए थे. इनमें से 38 के अवशेष भारत आए हैं. एक की पहचान नहीं हो पाई. 27 लोग इनमें से पंजाब के थे. अपनों के अवशेष लेने के लिए अमृतसर एयरपोर्ट पर उनके परिवार के सदस्य मौजूद थे. पीड़ित परिवार के एक सदस्य ने कहा कि अब इंतजार खत्म हो गया. हमें उनके जिंदा होने का इंतजार था.

संबंधित वीडियो