Governor Appointments: देश में 11 राज्यों के राज्यपालों का 5 साल का कार्यकाल जल्दी पूरा होने जा रहा है. यहां नए राज्यपालों की नियुक्ति की जाएगी. BJP ने अपने कई सीनियर नेताओं को इस बार लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ाया था. ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि BJP अपने इन नेताओं को राज्यपाल बना सकती है. इसमें वीके सिंह, अश्विनी चौबे और डॉ. हर्षवर्धन का नाम शामिल है. जबकि कैबिनेट मंत्री रहे महेंद्र नाथ पांडेय, आर के सिंह, पूर्व कैबिनेट मंत्री मेनका गांधी को लोकसभा चुनाव में हार मिली है. सूत्रों के मुताबिक, ये सभी नेता राज्यपाल बनने की दौड़ में शामिल हैं.