पहले राज्यसभा के मार्शलों की वर्दी बदली गई, राज्यसभा के 250वें सत्र के मौके पर मार्शल सेना जैसी वर्दी में नजर आए. लेकिन इसकी काफी आलोचना हुई और अब एक बार फिर वर्दी बदलने की तैयारी है. सभापति नायडू ने आज कहा कि राज्य सभा सचिवालय को इस फैसले पर दोबारा विचार करने को कहा गया है.