विटारा ब्रेजा और ह्युंडई वेन्यू सब-कॉम्पेक्ट एसयूवी सेग्मेंट में कौन बेहतर है? विटारा ब्रेजा का मुकाबला ह्युंडई की वेन्यू से है. अपने सेग्मेंट में ब्रेजा बेस्ट सेलर है. वहीं वेन्यू कनेक्टिविटी फीचर वाली पहली कार है. वेन्यू में 1.4 ली. 6 स्पीड डीजल इंजन है वहीं ब्रेजा में 1.3 ली. 5 स्पीड डीजल इंजन है. ब्रेजा में सिर्फ डीजल का विकल्प है वहीं वेन्यू में डीजल और पेट्रोल दोनों का विकल्प है. ब्रेजा का इंजन 89 बीएचपी की ताकत और 200 एनएम टॉर्क देती है. वहीं वेन्यू डीजल में 89 बीएचपी की ताकत और 220 एनएम टॉर्क मिलता है. विटारा ब्रेजा की शोरूम कीमत 7.68-10.43 लाख रु है. ह्युंडई वेन्यू डीजल की कीमत 7.75-10.84 लाख रु है.