Hyundai Creta EV Review | Range Rover Autobiography Driven | BMW R 1300 GS Ridden | NDTV Auto Show

  • 18:29
  • प्रकाशित: फ़रवरी 15, 2025

Hyundai Creta EV Review: NDTV ऑटो के 35वें एपिसोड में आपका स्वागत है। फ़रवरी 15-16 के इस एपिसोड में हमने चलायी हुंडई क्रेटा ईवी, जिसकी बाजार में काफी टाइम से चर्चा थी। इस एपिसोड में आप देखेंगे क्रेटा ईवी का कम्प्रेहैन्सिव रिव्यु। फिर हमने भारत में बानी हुई रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी के लक्ज़री का आनंद उठाया। UK के अलावा सिर्फ भारत में ही बनती हैं रेंज रोवर लक्ज़री SUV। आखिर में हमने सवारी की सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की, जो हाल ही में अपडेट की गयी है।