Delhi Red Fort Blast: दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके की जांच तेज, नए CCTV फुटेज में 30 अक्टूबर को खड़ी दिखी Hyundai I20 कार, जो ब्लास्ट में इस्तेमाल हुई। 29 अक्टूबर को आई और 30 को निकली कार का ट्रेल खोज रही पुलिस। वहीं, कानपुर के GSVM मेडिकल कॉलेज ने फार्माकोलॉजी विभाग के बोर्ड से Dr शाहीन सईद का नाम हटा दिया। दिल्ली ब्लास्ट से जुड़े संदिग्ध कनेक्शन के चलते ATS-NIA टीमों ने कॉलेज रिकॉर्ड्स की छानबीन की। Dr शाहीन लंबे समय तक विभाग प्रमुख रहीं, अब निष्कासन का ऑर्डर