मेलबर्न टेस्ट जीतने के बाद बोले विराट,ट्रॉफी यहां से लेकर जाएंगे

  • 1:07
  • प्रकाशित: दिसम्बर 30, 2018
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में मिली जीत की खुशी जाहिर करते हुए टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तारीफ की. कोहली ने कहा, "अगर एक बार आप 400 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरते हैं, तो मुझे लगता है कि ऐसे में अगर पिच सही है तो गेंदबाजों के लिए यह पर्याप्त होता है. मैं जानता था कि इस लक्ष्य को हासिल करना आस्ट्रेलिया के लिए बेहद मुश्किल होगा. हालांकि, हमारी जीत का श्रेय गेंदबाजों को जाता है. मुझे लगता है कि उनका प्रदर्शन शानदार रहा है खासकर जसप्रीत का. उन्होंने जिस प्रकार से टेस्ट मैच में गेंदबाजी की है, वह शानदार है."

संबंधित वीडियो