Virat Kohli आउट या नॉट आउट? क्या है फैंस का कहना?

  • 3:16
  • प्रकाशित: फ़रवरी 19, 2023
अक्षर पटेल की 74 रन की शानदार पारी के साथ रविचंद्रन अश्विन (37) के साथ आठवें विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी के दम पर भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को मैच में वापसी की. भारत की पहली पारी 83.3 ओवर में 262 रन पर सिमटी जो ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी से एक रन कम है. भारत को एक रन की बढ़त मिली तो वहीं दूसरी ओर दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 1 विकेट पर 61 रन बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया अब भारत से 62 रन आगे हैं. विराट कोहली  (Virat Kohl) के आउट देने वाले फैसले पर विवाद हो गया है. मैथ्यू कुन्हैनमैन की गेंद पर कोहली LBW आउट हुए. विराट ने DRS भी लिया था लेकिन थर्ड अंपायर यह फैसला पूरी तरह से नहीं कर पाए कि गेंद पहले बल्ले पर लगी या फिर पहले पैड पर, ऐसे में थर्ड अंपायर ने मैदानी अंपायर के फैसले के साथ जाना उचित समझा और अंपायर्स कॉल की वजह से कोहली को आउट होकर पवेलियन जाना पड़ा था.

संबंधित वीडियो