मुंबई के अजीब मौसम से बच्चों में वायरल के मामले बढ़े

  • 3:25
  • प्रकाशित: जनवरी 30, 2024
मायानगरी मुंबई का मौसम अजीब हो चला है. दरअसल दोपहर में शहर में 34 से 35 डिग्री तापमान और रात 16-17 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया जा रहा है. करीब अठारह डिग्री का ये फासला मासूमों पर भारी रहा है. नतीजतन अस्पतालों में वैसे मरीजों की संख्या हुई दिख रही है जो की वायरल इंफेक्शन और सांस की दिक्कतों से ग्रस्त है. खास तौर से नन्हे बच्चों पर नवजातों पर इसका असर दिख रहा है.

संबंधित वीडियो