Violence in Bangladesh: ये लोग हो सकते हैं अंतरिम सरकार में शामिल | Sheikh Hasina | Des Ki Baat

  • 38:49
  • प्रकाशित: अगस्त 05, 2024

PM Sheikh Hasina Resigns: एनडीटीवी को सूत्रों के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार, इस अंतरिम सरकार में सलीमुल्‍लाह खान, जस्टिस रिटायर्ड एमए मतीन, प्रोसेफर आसिफ नजरुल, रिटायर्ड जस्टिस मोहम्‍मद अब्‍दुल वहाब मियां, रिटायर जनरल इकबाल करीम, रिटायर मेजर जनरल सैयद इफ्तिखारउद्दीन, डॉ. देबप्रिय भट्टाचार्य, मतिउर्रहमान चौधरी, रिटायर ब्रिगेडियर जनरल एम सखावत हुसैन, डॉ. हुसैन जिलुर्रहमान और रिटायर जस्टिस एमए मतीन शामिल हो सकते हैं. इन सभी लोगों को सेना का करीबी माना जाता है और इनमें से बहुत से लोग शेख हसीना की विरोधी पार्टी से जुड़े हैं.

संबंधित वीडियो