कल दोपहर की जामियानगर इलाक़े की तस्वीर हम सबका पीछा नहीं छोड़ रही. इससे पैदा हो रहे सवाल हमें लगातार मथ रहे हैं. इस लड़के के बारे में मिली जानकारी और भी परेशान करने वाली है. बताया जा रहा है कि ये शाहीन बाग़ से नाराज़ था और वहीं के लिए चला था. लेकिन वो पहुंच गया जामिया नगर, जहां छात्र राजघाट के लिए जुलूस निकालने की तैयारी कर रहे थे. इसके बाद जो कुछ हुआ, उसे दुनिया ने देखा. सवाल है, इस लड़के ने ऐसा क्यों किया? दिल्ली से 70 किलोमीटर दूर एक मामूली से परिवार के इस बच्चे के भीतर इतनी नफ़रत किसने भर दी कि वो एक देसी कट्टा लेकर दिल्ली चला आया? ये सवाल जेवर के सामने भी है जिसने उसे बड़ा होते देखा है. उसके घरवाले कहते हैं कि वो तो स्कूल के लिए निकला था. ये भी कहते हैं कि उसे किसी ने बहकाया होगा.