Vinesh Phogat Disqualified: विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने पर खेल जगत ने क्या कहा?

  • 16:16
  • प्रकाशित: अगस्त 07, 2024
पेरिस ओलंंपिक 2024 में भारत और विनेश फोगाट की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. विनेश फोगाट को पेरिस ओलंंपिक में डिस्क्वालिफ़ाई कर दिया गया है. वह 50 किलोग्राम रेसलिंग के फाइनल में पहुंची थी. उनका वजन इवेंट के दूसरे दिन 50 किलोग्राम वर्ग में 1 किलो  अधिक  पाया गया है. रात भर में कोशिश कर के उनकी वजन कम किया गया लेकिन फिर भी 100 ग्राम से वजन ज्यादा बना ही रहा ।इसी वजह से उन्हे डिस्कव्लिफाई कर दिया गया।

संबंधित वीडियो