भारत के लोग आज सुबह जब सोकर उठे तो एक सुनहरे ख़्वाब के साथ.ओलिंपिक खेलों की महिला कुश्ती के 50 किलोग्राम वर्ग में पहले सोने के मेडल के ख़्वाब के साथ. क्योंक एक दिन पहले ही भारत की पहलवान विनेश फोगाट ने एक के बाद एक तीन ऐसी कुश्तियां जीतीं कि इस सपने को हवा मिल गई. वो फ़ाइनल में पहुंच चुकी थीं... लेकिन सुबह क़रीब पौने बारह बजे आई एक ख़बर ने सभी भारतीयों का ये सपना तोड़ दिया... पता चला कि आज सुबह पेरिस ओलिंपिक में जब वज़न किया गया तो विनेश फोगाट का वज़न तय 50 किलो से 100 ग्राम ज़्यादा निकला. और इस वजह से उन्हें इस प्रतियोगिता से ही डिस्क्वालिफाई कर दिया गया... पलक झपकते ही ये 100 ग्राम वज़न 140 करोड़ भारतीयों की उम्मीदों पर भारी पड़ गया.100 ग्राम इतना भारी भी पड़ सकता है ये आज महसूस हुआ.