मुंबई में प्रॉपर्टी की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही हैं, जिससे घर खरीदना एक आम मुंबईकर के बस की बात नहीं रह गई है। इस दौड़ में लोगों को वाजिब दामों पर घर मुहैया कराने का दावा करने वाली महाराष्ट्र आवासीय एवं विकास प्राधिकरण (म्हाडा) भी पीछे रह गई है। उसे अपने बनाए घरों के दाम बढ़ाने पड़े हैं। तो क्या ऐसे में म्हाडा अपने रास्ते से भटक रहा है…. जानने की कोशिश करता यह रिपोर्ट...