नेशनल हाइवे : सामाजिक न्याय की प्रयोगशाला सासाराम

  • 36:11
  • प्रकाशित: अप्रैल 02, 2014
सामाजिक न्याय और खासकर दलितों के नाम पर बिहार में बीते दो दशक से राजनीति चल रही है, लेकिन इस दौरान जमीन पर कितना बदलाव आया ये जानने के लिए चलते हैं बिहार में सासाराम के एक गांव में। खासबात ये है कि ये इलाका परंपरागत तौर पर बाबू जगजीवन राम का है और उनकी बेटी मीरा कुमार जो मौजूदा लोकसभा अध्यक्ष भी हैं सासाराम से सांसद हैं।

संबंधित वीडियो