प्रॉपर्टी इंडिया : घर लेते वक्त लंबे-चौड़े वादों से रहें सावधान

  • 47:20
  • प्रकाशित: फ़रवरी 02, 2014
मकान खरीदते वक्त अगर कोई आपको डिस्काउंट देने का वादा करे, तो ऐसा मौका कौन छोड़ना चाहेगा। लेकिन कई बार ये वादे महज वादे ही रह जाते हैं। दिल्ली एनसीआर में चले क्रेडिट नोट के चलन में कुछ ऐसा ही हुआ। क्रेडिट नोट के जरिए कई ग्रहकों को उनके कुछ पैसे वापिस देने का वादा करके ब्रोकर्स ने मकान बेचे। हालांकि हमारी जानकारी के मुताबिक क्रेडिट नोट के मामले में काफी सतर्कता बरतने की जरूरत है।

संबंधित वीडियो