प्रॉपर्टी इंडिया : घर न मिलने से मायूस Jaypee Greens Wishtown के खरीदार

घर खरीदारों के लगातार बढ़ते दबाव के चलते जेपी ग्रुप ने नोएडा में विशटाउन में कई मकानों के लिए नई डेडलाइन जारी की है. विशटाउन के ज्‍यादातर मकानों को बनाने का काम 5-7 साल की देरी से चल रहा है. कंपनी अब दावा कर रही है कि दिसंबर 2018 तक वह 6500 मकान तैयार कर देगी.

संबंधित वीडियो