प्रॉपर्टी इंडिया : कर्मचारी भविष्‍य निधि के पैसे से खरीदें घर

हाल ही में श्रम मंत्रालय ने यह ऐलान किया कि सरकार के 'सभी के लिए घर' हाउसिंग फॉर ऑल को समर्थन देने के लिए वो कर्मचारी भविष्‍य निधि खाताधारक को अपने पैसे का 90 फीसदी हिस्‍सा निकालने की इजाजत देगा. इस ऐलान से श्रम मंत्रालय ने घर खरीदने के लिए ईपीएफ के पैसों से घर खरीदने को लेकर लगी कई बंदिशों को दूर कर दिया है.

संबंधित वीडियो