रफ्तार : सबसे तेज तर्रार रॉयल एनफील्ड

  • 18:49
  • प्रकाशित: जनवरी 11, 2014
एनफ़ील्ड ने अपनी कांटिनेंटल जीटी लॉन्च कर दी है। लगभग दो लाख रुपये की इस मोटरसाइकिल का इंतजार कुछ शौकीनों को कई सालों से था। यह रॉयल एनफ़ील्ड की कैफ़े रेसर बाइक है। एक क्लासिक स्पोर्ट्स बाइक वाला सेगमेंट, जिसका अपील भी कुछ अलग था। इस मोटरसाइकिल को अपनी सबसे तेज़ तर्रार बाइक बता रही है एनफ़ील्ड।