रॉयल एनफील्ड की थंडरबर्ड ने अपने एक्स वर्जन को कस्टमर के अनुरुप ही बनाया है. कंपनी ने अपनी इस बाइक को कस्टमाइज करके ही एक्स को बाजार में उतारा है. यह बाइक 350 और 500 सीसी में उपलब्ध है. बिल्कुल अगल तरह की यह थंडरबर्ड दिखेगी. इस बाइक में कई तबदीलियां की गई है. सबसे खास तबदीली इसके पेट्रोल टैंक में किया गया है. अलग-अलग रंगों में यह उपलब्ध है. इसकी सीट का पैर्टन भी बिल्कुल ही अलग है.