रॉयल एनफ़ील्ड अपने फैन्स के लिए ख़ास मोटरसाइकिल उतार रही है। डिस्पैच नाम से लिमिटेड एडिशन बाइक, ख़ास रंग और डिज़ाइन के पेंट में आने वाली है और इसकी मुंबई में एक्स शोरूम क़ीमत 2 लाख 24 हज़ार रु रखी गई है। इसके लिए 15 जुलाई से रॉयल एनफ़ील्ड के वेबसाइट पर ऑनलाइन बुकिंग शुरू होगी और फिर ग्राहक अपने पास के डीलरशिप से इसकी डिलिवरी ले पाएंगे।