दर्द की दोहरी गवाही

  • 1:29
  • प्रकाशित: दिसम्बर 26, 2013
शक्ति मिल गैंगरेप की पीड़ित जुवेनाइल जस्टिस एक्ट में सुधार चाहती है। उनकी तरफ से सामाजिक संस्था 'मजलिस' ने बॉम्बे हाईकोर्ट और राज्य के विधि विभाग में पत्र लिखकर कानून में सुधार की मांग की है। 'मजलिस' की शिकायत है कि इस कानून की वजह से पीड़ित लड़की को एक ही केस में दो बार अलग-−अलग जगहों पर पूरा वाकया बयान करना पड़ता है, जो बहुत दर्दनाक है।

संबंधित वीडियो